डीग। राजस्थान के डीग जिले के करमा इलाके में मंगलवार को दो विवादित पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में सात महीने की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में नाबालिग बच्ची की मां भी घायल हो गई है और उसका जयपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
डीग के डीएसपी कामां धर्मराज चौधरी ने बताया, गोली लगने से घायल हुई पीड़िता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी पहचान डीग जिले के कर्मा क्षेत्र के विमल कुंड में परिक्रमा मार्ग निवासी किट्टू के रूप में हुई है। उसकी मां सोनिया (32) को गोली लगी है और उसका जयपुर में इलाज चल रहा है।
डीग एसपी राजेश मीना ने कहा, इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। गोली चलाने वाला व्यक्ति पूर्व सैनिक है। मृतक के चाचा दिलीप, जिनके साथ बिलौंद गांव निवासी एक व्यक्ति का झगड़ा हुआ था, से पूछताछ की जाएगी। मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, जिसकी जांच की जा रही है।
मृतक के चाचा रवि गुर्जर ने बताया, सोमवार को मेरा भाई दिलीप दोपहर करीब दो बजे कार से बिलौंद गांव जा रहा था। अचानक एक कुत्ता उसका रास्ता काट गया। कार ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहा एक स्कूटर कार से टकरा गया, जिससे स्कूटर सवार और दिलीप के बीच हाथापाई हो गई। लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद दोनों मौके से चले गए।
गुर्जर ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे स्कूटी सवार करीब 15 लोगों के साथ उनके घर पहुंचा। आते ही उसने दिलीप को गालियां देनी शुरू कर दीं। दिलीप के बड़े भाई बंटी और कपिल काम पर गए हुए थे। दिलीप घर से बाहर निकला तो बदमाशों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान सोनिया बच्ची को गोद में लेकर घर से बाहर आई और दिलीप को बचाया। इसी दौरान बदमाशों ने सोनिया पर गोली चला दी, जो उसके हाथ में लगी और फिर बच्ची की कमर में जा लगी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बच्ची के पिता बंटी और चाचा कपिल ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।