सीकर: घर के पास पेड़ से लटका मिला अग्निवीर जवान का शव, 2 दिन पहले ड्यूटी से लापता, पुलिस ने शुरू की जांच

राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के खादरा में एक अग्निवीर का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अधिकारी राजेश कुमार डूडी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान खादरा की ढाणी डालू वाली निवासी संदीप कुमार सैनी के रूप में हुई, जो 9 महीने पहले अग्निवीर योजना के तहत सेना में शामिल हुआ था। बताया गया कि संदीप हाल ही में छुट्टी पर आया था, लेकिन दो दिन पहले वह ड्यूटी से गायब हो गया था।

हॉस्पिटल में धरने पर बैठे परिजन


शनिवार सुबह परिजनों को घर के पास पेड़ से लटका हुआ शव मिला, जिसकी सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद, परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने, जवान को शहीद का दर्जा दिलाने, और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांगों को लेकर अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया।

बीकानेर महाजन रेंज में चल रही थी ट्रेनिंग


धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना जारी रहेगा। मृतक संदीप के भाई, योगेश कुमार सैनी ने बताया कि संदीप 9 महीने पहले ही अग्निवीर योजना में शामिल हुआ था और अंबाला में ट्रेनिंग के बाद बीकानेर महाजन में अभ्यास कर रहा था। एक महीने पहले छुट्टी काटने के बाद 2 जनवरी को वह फिर ड्यूटी पर लौट गया।

योगेश कुमार ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि मामले की गहरी जांच होनी चाहिए। वहीं, मौके पर पहुंचे कॉमरेड गोपाल सैनी ने भी सवाल उठाया कि डिफेंस में आखिर ऐसा क्या दबाव था, जिससे अग्निवीर संदीप सैनी ने यह कदम उठाया। उन्होंने भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

पुलिस कर रही मामले की जांच

गोपाल सैनी ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जातीं, तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद कुमार सैनी समेत सैकड़ों लोग धरने में शामिल हुए। वहीं, अग्निवीर संदीप की संदिग्ध मौत को लेकर स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना की सूचना आर्मी को भी दे दी गई है, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।