RR vs RCB : रॉयल्स ने बेंगलुरु को दिया 178 रन का मजबूत लक्ष्य, आज हुई राजस्थान की पहली 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच दुबई में मैच जारी हैं। एक इनिंग हो चुकी हैं जिसमें रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाकर खुद को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया हैं। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा स्टीव स्मिथ ने 57 रन की पारी खेली। यह उनकी आईपीएल में 11वीं फिफ्टी थी। स्मिथ के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 41 रन बनाए। राहुल तेवतिया 19 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु के क्रिस मॉरिस को 4 और युजवेंद्र चहल को 2 विकेट मिले।​​​​​​

राजस्थान के लिए सीजन में पहली बार 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

राजस्थान की शुरुआत अच्छी हुई। जोस बटलर की जगह पारी की शुरुआत करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने बेन स्टोक्स के साथ 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। स्टोक्स 15 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की बॉल पर आउट हुए। इससे पहले सीजन में राजस्थान के लिए दिल्ली के खिलाफ 37 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी।

अच्छी शुरुआत के बाद पारी लड़खड़ाई

उथप्पा और स्टोक्स ने पारी की अच्छी नींव रखी, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। स्टोक्स के बाद रॉबिन उथप्पा 41 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की बॉल पर आउट हुए। अगली ही बॉल पर चहल ने संजू सैमसन (9) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

स्मिथ-बटलर ने पारी को संभाला

शुरुआती 10 ओवर में तीन विकेट गंवाने के बाद स्मिथ और बटलर ने टीम को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप की। मॉरिस ने बटलर (24) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।