RR vs RCB : राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, कोहली ब्रिगेड में किए गए दो बदलाव

दुबई में आईपीएल के 13वें सीजन का 33वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा हैं। राजस्थान रॉयल्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। आज के मैच में रॉयल्स ने कोई बदलाव नहीं किया है, उन्हीं 11 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जिन्हें पिछले मैच में मौका दिया गया था। वहीँ कोहली ब्रिगेड में में दो बदलाव हैं। गुरकीरत मान मोहम्मद सिराज की जगह आए हैं और शिवम दुबे के स्थान पर शाहबाज अहमद को पहला मैच खेलने का मकौा मिला है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के पास आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बनने का मौका है। वहीं, राजस्थान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा, वरना आगे उसकी राह और भी मुश्किल हो जाएगी।

सीजन में पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो आरसीबी ने राजस्थान पर आसान जीत दर्ज की थी। सीजन के 15वें मैच में राजस्थान ने बेंगलुरु को 155 रन का टारगेट दिया था। जवाब में बेंगलुरु ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

कोहली के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के पास टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है। दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (39) से कोहली (38) सिर्फ एक कदम दूर हैं। अगर उनके बल्ले से रन निकलते हैं, तो वे शिखर की बराबरी कर सकते हैं। लीग में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (46) के नाम है।

वहीं, आईपीएल में 500 चौके पूरे करने के लिए भी कोहली को सिर्फ 3 चौकों की जरूरत है। इस मामले में कोहली से आगे सिर्फ धवन ही हैं। धवन ने आईपीएल में कुल 549 चौके लगाए हैं। इनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना (493) तीसरे और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (491) चौथे नंबर पर हैं।

विराट कोहली ऑरेंज कैप के दावेदार

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने सीजन में अब तक 304 रन बनाए हैं। उनके नाम 2 फिफ्टी भी हैं। 90 रन नाबाद उनका बेस्ट स्कोर है। कोहली के बाद देवदत्त पडिक्कल ने सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 261 रन बनाए हैं।

आरसीबी के लिए चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए

आरसीबी के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सीजन में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए। पर्पल कैप की लिस्ट में वे छठवें स्थान पर हैं। वहीं दिल्ली के कगिसो रबाडा 18 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं।

संजू सैमसन राजस्थान के टॉप स्कोरर

राजस्थान टॉप ऑर्डर बैट्समैन संजू सैमसन सीजन में राजस्थान रॉयल्स के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक 227 रन बनाए हैं। शुरुआती मैचों में रन बनाने के बाद उनका बल्ला शांत पड़ा है। सैमसन के बाद जोस बटलर ने अपनी टीम के लिए 168 रन बनाए हैं।

जोफ्रा आर्चर राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सीजन में टीम के सफल गेंदबाज हैं। आर्चर के नाम अब तक 12 विकेट दर्ज हैं। आर्चर सीजन में 100 डॉट बॉल फेंकने वाले एकमात्र बॉलर भी हैं। आर्चर के बाद श्रेयस गोपाल ने अपनी टीम के लिए 5 विकेट लिए हैं।

राजस्थान-बेंगलुरु के महंगे खिलाड़ी

राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु टॉप-3 में, राजस्थान नंबर-7 पर

आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरु ने सीजन में अब तक खेले 8 में से 4 मैच जीते हैं और उसके 8 पॉइंट्स हैं। वहीं, राजस्थान 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है। राजस्थान ने 8 में से 3 मैच जीते और 5 हारे हैं।