चूरू : लोक परिवहन बस के साथ हुआ भीषण हादसा, उड़े परखच्चे, ड्राइवर सहित एक की हुई मौत

शुक्रवार सुबह चूरू जिले के तारानगर तहसील में लोक परिवहनबस के साथ एक भीषण हादसा हुआ जिसमें ड्राइवर और केबिन में बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 11 अन्य यात्री घायल हुए हैं। बस सड़क किनारे खड़े ईंटों से भरे ट्रोले में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि बस आगे से टूट कर पूरी खुल गई। हादसा कोहरे के कारण हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, लोक परिवहन की बस बीकानेर जा रही थी। तोगावास गांव के पास भालेरी मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ईंटों से भरे ट्रोले में जा घुसी। इससे बस आगे से पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बस ड्राइवर सुभाष मीणा और केबिन में बैठे राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी 36 वर्षीय सतीश जांगिड़ की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रोले में 20 हजार ईंटे लदी थीं। टक्कर से बस आगे से पूरी खुल गई और सड़क पर ईंटे फैल गईं। हादसे होते ही वहां चीख पुकार मच गई। वहां से निकल रहे वाहन चालक व ग्रामीण मदद को आए तथा घायलों को संभाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में राजस्थान रोडवेज की बस के कंडेक्टर सतीश जांगिड़ की मौत हो गई। सतीश राजस्थान रोडवेज का कर्मचारी है और ड्यूटी जॉइन करने सरदारशहर जा रहा था। वह केबिन में बैठा था जिससे ड्राइवर के साथ उसकी भी मौत हो गई।