पानी में डूबा जयपुर, देखे तस्वीरें

राजधानी जयपुर (Jaipur) में हो रही मूसलाधार बारिश ने बरसों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिकंसिटी में गत करीब 5 घंटों से चल रही मूसलाधार बारिश से शहर में हाहाकार मचा हुआ है। शुक्रवार को जयपुर में सुबह 5 बजे से 12 बजे तक करीब 125 मिमी (करीब 5 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई है। शहर के हालात यह हैं कि 13 इलाकों में सड़कों पर कमर से लेकर गर्दन तक पानी भर गया है। तेज बहाव में कारें पानी पर तैरती नजर आईं। प्रशासन ने सिविल डिफेंस की टीमों को 13 इलाकों में रेस्क्यू के लिए भेजा है। शासन सचिवालय के सामने स्थित सेंट्रल पार्क की दीवार भारी बारिश के कारण ढह गयी है। प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के कुछ वार्डों में पानी भर जाने की सूचना है। हालांकि अभी तक बारिश का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन जानकारों का कहना है कि 1981 के बाद शहर में पहली बार इतनी बारिश हुई है। चिंता की बात यह है कि दो दिन और बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है। बारिश के चलते पूरे शहर में जल कर्फ्यू जैसे हालात हैं। सभी ऑफिसों में छुट्टी कर दी गई है। लोग सुबह से घरों में ही हैं।