राजस्थान चुनाव परिणाम (rajasthan elections result) के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राज्य के वरिष्ठ नेताओं संग दिल्ली में हो रही बैठक अब ख़त्म हो गई है और शाम 4 बजे तक CM का ऐलान किया जा सकता है। इस बैठक में कांग्रेस के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल और प्रियंका वाड्रा भी थे। राहुल गांधी के साथ बैठक खत्म होने के बाद अशोक गहलोत जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
सचिन पायलट ने राहुल गांधी से लगभग 40 मिनट तक मुलाकात की। अशोक गहलोत के राहुल के घर पहुंचने के 15 मिनट बाद सचिन राहुल के घर से निकल गए। पूरे रास्ते सचिन फोन पर बात करते रहे। हालांकि इस दौरान परेशान भी दिखे। सचिन सुबह जब अपने 5 कैनिंग लेन घर पर थे तो उनके समर्थक 24 अकबर रोड कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे और जब सचिन राहुल के घर पहुचे तो उनके समर्थक राहुल के घर के बाहर प्रदर्शन करते रहे और उन्हें सीएम बनाने की मांग करते रहे।
जयपुर पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो एस्कॉर्ट गाड़ियां पुलिस लाइन में तैयार हैं। सिर्फ ऐलान का इंतजार किया जा रहा है। एक बार ऐलान हो जाए तो इन एस्कॉर्ट वाहनों को नवनिर्वाचित सीएम के लिए भेज दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं सीपी जोशी को भी डिप्टी सीएम पद देने पर विचार हो सकता है। सचिन पायलट के समर्थक दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एकत्र हो गए हैं और उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष अविनाश पाण्डेय ने कहा 'राहुल गांधी का रिपोर्ट दे दी गई है। राजस्थान के सीएम पर शाम तक फैसला हो सकता है।'