RPSC 2020: राजस्थान में योग और नेचुरोपैथी अधिकारी की वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से होगी शुरू

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आयुर्वेद विभाग के लिए योग और प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी की 30 भर्तियां निकाली हैं। चयन परीक्षा में एकेडमिक, साक्षात्कार के अंक देखे जाएंगे। परीक्षा के अंकों को 40% वेटेज दिया जाएगा। एकेडमिक अंक को 20% और साक्षात्कार के अंक को 40% वेटेज दिया जाएगा। परीक्षा (Offline / Online) में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न (Objective Type Question) होंगे।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

- नेचुरोपैथी और योगिक विज्ञान में स्नातक डिग्री (पांच साल या उससे अधिक का नियमित पाठ्यक्रम)
- राजस्थान भारतीय चिकित्सा बोर्ड के साथ आवेदक का पंजीकरण अनिवार्य है।

पेय मैट्रिक्स स्तर - 14

आयु सीमा

20 से 45 वर्ष, आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।

-राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी और एमबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को आयु में 5 साल की छूट मिलेगी।
-सामान्य वर्ग की महिलाओं और राजस्थान के कमजोर वर्ग की महिलाओं को भी उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी।
-राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी और एमबीसी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को आयु में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

पढ़ें नोटिफिकेशन-

https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/B433CE232972430FA13853589951ED62.pdf