गंगानगर/हनुमानगढ़। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में बिजली कड़कने, बादल गरजने के साथ बारिश की स्थिति बन रही है। बीकानेर संभाग के गंगानगर और हनुमानगढ़ के इलाकों में रविवार को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम परिवर्तन आने वाले दिनों में कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
राज्य में सर्द हवाओं का दौर अभी भी कई जिलों में जारी है। हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जनवरी में फ़रवरी जैसा एहसास हो रहा है। कल से प्रदेश में सर्दी बढ़ने के आसार हैं। प्रदेश के 9 जिलों में शनिवार को तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। सबसे ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ में दर्ज किया गया।
श्रीगंगानगर का श्रीकरणपुर क्षेत्र पूरी तरह से कोहरे से ढका हुआ है। धुँध के कारण सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है। धुँध से क्षेत्र में विजिबलिटी कम हो गई है। वहीं वाहन चालक वाहनों की हेडलाइट चलाकर धीमी गति से वाहन चला रहे हैं।
सीकर जिले में सर्दी का असर जारी है। आज फतेहपुर में न्यूनतम तापमान बढोतरी के साथ 8.3 डिग्री दर्ज किया गया। सर्दी से जनजीवन तेजी से प्रभावित हो रहा है। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर तपते हुए नजर आ रहे हैं।