राजस्थान पुलिस को मिली 100 हाईटेक गाड़ियाँ, सीएम ने किया था 500 गाड़ियों का वादा

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपराधी या तो अपराध छोड़े या राजस्थान छोड़े। साथ ही उन्होंने मृतक कॉन्स्टेबल प्रह्लाद के परिवार को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। साथ ही गेलेंट्री प्रमोशन के लिए सरकार को लिखा जाएगा। परिवार को रहने के लिए आवास और अनुकंपा पर नौकरी भी दी जाएगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान गृह राज्यमंत्री, मुख्य सचिव, एसीएस होम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुलिस मुख्यालय में पिछले तीन माह के क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर रिव्यू किया।

सीआईडी सीबी की ओर से इसे लेकर प्रजैंटेशन तैयार किया गया । इसमें पिछले तीन माह में दर्ज अपराध, चालान, पेंडेंसी के बारे में बताया गय। पिछले तीन माह में प्रदेश मे कहां-कहां पर लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा इसे लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री रिव्यू मीटिंग के बाद पुलिस मुख्यालय में मीडिया से बात की।

सुबह पुलिस मुख्यालय पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबसे पहले राजस्थान पुलिस को एक नई सौगात दी थी। आपात स्थिति में घटनास्थल पर पहुंचने के लिए 100 हाईटेक पुलिस गाड़ियां (डायल 112) सौंपी गईं। इन गाड़ियों मे मेडिकल सुविधा के साथ चार साइड कैमरे लगे हैं।


इन गाड़ियों में पुलिस संवाद के लिए वायरलेस, हथियार और हेलमेट भी उपलब्ध हैं। इनकी मदद से पुलिस आपात स्थिति मे घटना स्थल पर तुरंत पहुंचेगी। इन वाहनों के आने से पुलिस का रिस्पांस टाइम 12 मिनट से घटकर 6-7 मिनट हो जाएगा। इसके बाद 400 गाड़ियां और मिलेंगी। आपको बता दे की मुख्यमंत्री ने अपनी बजट घोषणा में 500 गाड़ियां देने का वादा किया था।