राजस्थान पुलिस ने दिया नए साल पर इनोवेटिव संदेश, किया राजेश खन्ना के डायलॉग...पुष्पा आई हेट टियर (नो)...बीयर का इस्तेमाल

नए साल के सेलेब्रेशन पर कई लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए गाड़ी ड्राइव करते हैं जिससे एक्सीडेंट का खतरा बना रहता हैं। राजस्थान में प्रति माह करीब 200 सडक हादसे हो रहे है। इसमें 100 लोगों की मौत 200 से ज्यादा घायल हो रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में सड़क हादसों के आंकड़े लगातार बढ़े हैं। इनमें ज्यादातर दुर्घटनाएं नशे के कारण हुई हैं। ऐसे में राजस्थान पुलिस ने इनोवेटिव ट्वीट से बधाई संदेश दिया हैं जो कि अब ट्रेंड कर रहा हैं।

ट्वीट पर बधाई संदेश के साथ-साथ जश्न को मंगलमय मनाने की अपील की गई है। इस संदेश में किरदार फिल्म ‘अमर प्रेम’ के नायक राजेश खन्ना हैं। इस फिल्म का डायलॉग...पुष्पा आई हेट टियर (नो)...बीयर। संदेश साफ है जश्न के बाद अपनों की आंखों में ‘आंसू’ नहीं देखना चाहते तो बीयर...शराब और अन्य नशों से दूर रहें।

दूसरा स्लोगन है...बुलाती है मगर जाने का नही, पीकर गाड़ी चलाने का नहीं। राजस्थान पुलिस ने इस स्लोगन की पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है। एडीजी सुनील दत्त ने बताया कि भारतीय संस्कृति में लोग नववर्ष पर किसी न किसी प्रकार की शपथ लेते हैं। इस साल नए साल हादसे रोकने का संकल्प लेंगे।