राजस्थान : घर में रहने की सलाह देने पहुंची पुलिस तो लोगों ने किया ऐसा, देखे तस्वीरें

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन किया गया है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक रहेगा। ऐसे में रविवार को राजस्थान के हनुमानगढ़ से अच्छी तस्वीर सामने आई है। यहां लॉकडाउन के दौरान रविवार को पुलिस ने कुछ इलाकों में जाकर लोगों को घर से बाहर न निकलने के लिए समझाया। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों पर घरों की बालकनी और छतों से फूल बरसाए।

हनुमानगढ़ के जीएस नगर में पुलिस ने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन में छतों से दूरी बनाएं रखे। एक दूसरे की छत पर न जाएं। न ही किसी को आने दें। पुलिस ने कहा कि सख्ती से लॉकडाउन का पालन करेंगे, तभी कोरोना को हरा पाएंगे। लोगों ने पुलिस को सहयोग का वादा किया और सम्मान के तौर पर उन पर पुष्प वर्षा की। यहां रहने वाले जगदीश चौधरी कहते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस लगातार ड्यूटी कर रही है। हमनें अपने योद्धाओं का स्वागत किया है।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी लोगों को गुलाब दिए। उसने सहयोग मांगा। राजस्थान में 17 जिलों में संक्रमण का दायरा पहुंच गया है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 210 तक पहुंच गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि हनुमानगढ़ में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।