युवाओं को कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में राजस्थान देश में सबसे आगे, लगा 7 लाख लोगों को टीका

कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी हैं। देश में जितना संभव हो सके कोरोना वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाया जा रहा हैं। खासतौर से युवाओं में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में राजस्थान देश में सबसे आगे निकल चुका हैं। राजस्थान में युवाओं के लिए वैक्सीनेशन अन्य राज्यों की तुलना में तेज गति से चल रहा है। वैक्सीनेशन की कमी के बावजूद सात लाख से अधिक युवाओं को पहली डोज लगाकर प्रदेश ने महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार एवं यूपी जैसे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है।

करीब साढ़े तीन करोड़ लोगों को यह वैक्सीन लगनी है। इसकी तुलना में वैक्सीनेशन की गति धीमी ही कही जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की 32 राज्यों एवं केंद्रशासित राज्यों की रिपोर्ट के अनुसार एक मई को 18 से 44 साल वालों के वैक्सीनेशन शुरू किया गया था और अब तक, 15 मई तक 28 लाख 25 हजार 799 युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

युवाओं के टीकाकरण में टॉप-7 राज्य

राजस्थान - 717784
महाराष्ट्र - 648674
बिहार - 623255
दिल्ली - 578140
गुजरात - 482501
हरियाणा - 420625
दिल्ली - 414736