जयपुर। जिस परिवार के पास में घर हो, लेकिन उसके पास में उसका पटटा नहीं हो तो उस परिवार के मन कि व्यथा का अंदाज लगाया जा सकता हैं। न्याय आपके द्वार शिविर में ऎसे परिवारों को हाथों हाथ आवासीय भूमि के पटटे जारी कर सौपे जा रहें हैं।
राजस्व लोक अदालत अभियान -’न्याय आपके द्वार शिविर’ के तहत करौली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रोडकलां में आयोजित शिविर में जब राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी द्वारा सोमोती पत्नि केवलराम जाटव को आबादी का पटटा प्रदान किया तों सोमोती के मुंह से बेबस यह शब्द निकल पडें “कि भला हों इस सरकार का जिसने जीने के साथ घर में चैन से रहने का अधिकार प्रदान किया”।
जिले में न्याय आपके द्वार शिविर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रहे शिविरों में ग्रामीणों के पुराने व लम्बित कार्यों का हाथों हाथ निस्तारण हो रहा है वहीं सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों से ग्रामीणों को लाभान्वित किए जाने का दौर परवान पर है।
रोडकलां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित ’राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार शिविर’ में ग्रामीणों ने खासा सुकून पाया। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया।