राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं कस्बे में एक दुखद घटना सामने आई, जहां उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ने प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का इलाज करने से इंकार कर दिया। इस कारण महिला की अस्पताल के बाहर सड़क पर ही डिलीवरी हो गई। महिला के परिजनों का आरोप है कि एएनएम ने न केवल इलाज से मना किया, बल्कि अस्पताल का गेट भी नहीं खोला।
परिजनों के अनुसार, सींवा गांव निवासी कानूड़ी (25) पत्नी जयपाल को बुधवार रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उसे लेकर जब परिजन सींवा उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो वहां ताला लगा हुआ था। बाद में पास के मकान में एएनएम परमजीत कौर के मौजूद होने की जानकारी मिली, लेकिन उन्होंने मदद करने से मना कर दिया। इसके बाद महिला तड़पती रही, लेकिन एएनएम ने हॉस्पिटल का गेट भी नहीं खोला। अंततः सड़क पर ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से महिला को एंबुलेंस से लाडनूं के राजकीय अस्पताल भेजा गया।
वहीं, अस्पताल में इलाज के बजाय महिला को डीडवाना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुबह 4:30 बजे परिजन महिला को डीडवाना के बांगड़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर उपचार दिया गया और बाद में छुट्टी दे दी गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि घुमंतू जाति से होने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका इलाज नहीं किया और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत भी दी है। हालांकि, महिला और उसके नवजात की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। इस मामले की जांच के बाद BCMHO शक्ति सिंह ने कहा कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।