Nagaur News: बस और ट्रक की भिड़ंत, 15 यात्री घायल

राजस्थान के नागौर के परबतसर मेगा हाईवे पर सड़क हादसा हुआ। मंगलवार सुबह ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना खोखर गांव के पास की है। खोखर गांगवा मोड़ पर सुबह करीब 9:30 बजे ट्रक और बस की भिड़त हो गई। बस कुचामन जा रही थी। जिसमें ज्यादातर छात्र थे। घटना के बाद मेगा हाईवे पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले। इसके बाद जाम खुलवाया।

हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यहां स्थित टोल कंपनी पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। क्योंकि, एक नेता के दौरे के दौरान कंपनी ने सड़क पर डामर डाल दिया था। इससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई। हमेशा हादसे का डर बना रहता है। हालांकि, किस नेता के लिए कंपनी ने ऐसा किया यह पता नहीं चल पाया है।

घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे।