Nagaur News: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक परिवार के 4 लोगों की मौत

राजस्थान के नागौर के खुनखुना इलाके में मंगलवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर है। मरने वालों में दो बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हैं। हादसा तोषीणा स्थित पेट्रोल पंप के पास शाम को करीब 5 बजे हुआ। यहां कुचामन सिटी की तरफ जाने वाले स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बस करीब 200 फीट तक सभी को घसीटते हुए ले गई। मृतक परिवार बाठड़ी के रहने वाले थे। सभी लोग पांचवा गांव में ढूंढ डालने जा रहे थे। मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

खुनखुना थानाधिकारी हरिराम जाजुंदा ने बताया कि कुचामन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बुटाटी धाम लीलन एक्सप्रेस की बस ने अपने साले के इंतजार में बाइक पर बच्चों के साथ खड़े दंपती को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान तारू देवी व बजरंग लाल के रूप में हुई है। बच्चों के नाम अभी तक जानकारी में नहीं आए हैं। बजरंग अपने परिवार और साले के साथ आ रहे थे। तभी पेट्रोल पंप पर साला अपनी बाइक में पेट्रोल भराने गया था। बजरंग पत्नी और बच्चों के साथ सड़क के किनारे साले का इंतजार कर रहा था।