जोधपुर: गाइडलाइन की अनदेखी पड़ी भारी! शादी समारोह में 100 से अधिक लोग थे शामिल, लगा 1 लाख का जुर्माना

राजस्थान के जोधपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इस बीच कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी का मामला भी सामने आया है। यहां, एक शादी समारोह में 100 से अधिक लोगों की मौजूदगी ने प्रशासन के होश उड़ा दिए है। सोमवार की रात सूचना मिलते ही पुलिस ने डांगियावास थाना क्षेत्र के कांकेलाव गांव में छापेमारी की। यहां भारी भीड़ थी। अधिकतर ने मास्क भी नहीं लगाया था। बिना देर किए आयोजक पर एक लाख रुपये का जुर्माना ठोंक दिया गया। दावा किया जा रहा है कि एक लाख जुर्माना लगाने का जोधपुर में यह पहला मामला है।

डांगियावास थानाधिकारी ने बताया कि कांकेलाव गांव में रामचन्द्र पुत्र जगन्नाथ पालीवाल के यहां विवाह समारोह की सूचना मिली थी। जांच करने पहुंचे तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था। लग ही नहीं रहा था कि कोरोनाकाल है। बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर भोजन कर रहे थे। अधिकांश लोगों के चेहरों पर मास्क नदारद था। पुलिस को मौके पर 100 से अधिक लोग मिले। नई गाइड लाइन के तहत एक लाख रुपये का चालान काट अधिकांश लोगों को वहां से हटा दिया।

पुलिस के अनुसार, एक लाख रुपये की राशि जमा नहीं कराने पर महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इसमें आरोपी की गिरफ्तारी भी की जाती है। साथ ही, इसमें तीन साल तक की सजा का प्रावधान है। जोधपुर में अभी तक अधिकांश मामलों में 25000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा था।

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर रखा है। कोरोना को लेकर जारी नई गाइड लाइन में शादी समारोह में मेहमानों की अधिकतम संख्या 31 निर्धारित कर दी गई है।

आपको बता दे, राजस्थान में सोमवार को 17296 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं और 154 कोविड पीड़ित मरीज की मौत हो गई थी। प्रदेशभर में ऑक्सीजन का टोटा बना हुआ है। राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण की चेन थामने के लिये एक दर्जन थाना इलाकों में पुलिस ने पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया है। इन इलाकों को जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।