शर्मनाक घटना / पुलिस को सूचना होने के बावजूद, 8 घंटे तक दुकान के बाहर पड़ा रहा शव

राजस्थान के जोधपुर में गुरुवार को एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई। यहां कोरोना संक्रमण के खौफ के चलते उदयमंदिर थाना क्षेत्र में एक दुकान के आगे बुधवार से एक खानाबदोश का शव पड़ा रहा, जो रात भर नहीं उठा। गुरुवार सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने शव को उठाने में आठ घंटे का समय लगा दिया। उदयमंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह 9:30 बजे सूचना मिली कि एक शव पड़ा है। इस पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल टीम व नगर निगम को सूचना दी। दो घंटे बाद एक मेडिकल टीम वहां पहुंची भी, लेकिन देखकर चली गई। शव नहीं उठाए जाने पर लोग एडीएम के पास पहुंचे। शिकायत की कि शव बुधवार रात से पड़ा है, लेकिन उसे उठाया नहीं जा रहा, जबकि कोरोना संक्रमण का डर भी है। आखिरकार शाम साढ़े पांच बजे शव को उठाया गया।

पहले भी 2 दिन पड़ा रहा था शव

जोधपुर में इस तरह की दो घटनाएं लॉकडाउन के दौरान भी हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले जोधपुर के ही आनंद सिनेमा के पास भी एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था और सभी जिम्मेदाराें को सूचित करने के बावजूद उसका शव दो-तीन दिन तक वहीं पड़ा रहा था।

बता दे, राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। यहां गुरुवार काे 238 नए राेगी सामने आए, जबकि 6 लाेगाें ने दम भी ताेड़ा। जयपुर में 2, दौसा, बारां, भरतपुर में एक-एक तथा बाहरी राज्य के एक व्यक्ति की गुरुवार काे माैत हुई। पूरे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार 838 तक पहुंच गई है वहीं, अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, जोधपुर शहर की बात करे तो यहां गुरुवार काे सबसे ज्यादा 62 नए मरीज मिले। पाॅजिटिव मरीजोंं का आंकड़ा 2 हजार 47 पर पहुंच गया। यहां फिलहाल एक्टिव केस 512 ही हैं। 1 हजार 509 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।