जालोर / मामूली कहासुनी के बाद दलित युवक पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, 50 फीसदी झुलसा

राजस्थान के जालोर जिले के रानीवाड़ा कस्बे में शराब के नशे में कुछ लड़कों ने एक दलित युवक पर मामूली कहासुनी के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में पीड़ि‍त 50 फीसद तक झुलस गया। मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। यह मामला रानीवाड़ा कस्बे से महज 4 किमी दूर आदरवाड़ा गांव का है। पीड़ित का काम श्रवण कुमार है।

यह है पूरा मामला

श्रवण कुमार (23) पुत्र लेहरु गर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह सोमवार शाम 7:30 बजे दूध लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में वह अवैध शराब के ठेके पर खड़े अपने भाई को लेने वहां पहुंचा। वहां शराब के नशे में खड़े जितेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह और शेर सिंह से उसकी मामूली कहासुनी हो गई। इस पर उन्होंने एक बोतल में रखा हुआ पेट्रोल उस पर छिड़क दिया और आग लगा दी। उसने बड़ी मुश्किल से जमीन पर लेटकर और मिट्टी डालकर कुछ लोगों की मदद से आग बुझाई। श्रवण का आरोप है कि तीनों युवक गांव में हमेशा दबंगाई करते आए हैं। श्रवण को घायलावस्था में रानीवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। वहां श्रवण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गुजरात रेफर कर दिया गया। श्रवण का गुजरात के धानेरा में राजस्थान हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

चिकित्सकों के अनुसार श्रवण 50 फिसदी झुलस गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी रानीवाड़ा पहुंचे और हालात का जायजा लिया। जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई भी मंगलवार को रानीवाड़ा पहुंचे और पुलिस थाने में आला अधिकारियों की बैठक लेकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान जालोर एसपी श्याम सिंह चौधरी भी मौजूद रहे। दलित संगठनों ने इस घटना का पुरजोर शब्दों के साथ विरोध जताया है।