जालोर बस हादसे की दर्दभरी तस्वीरें, 6 जिंदा जले

जोधपुर संभाग के जालोर जिले में कल देर रात हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक बस में आग लग गई। इस भयावह हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई और 36 झुलस गए।

सभी काे जालाेर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से कुछ की हालत गंभीर हाेने पर उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। यह हादसा शनिवार रात करीब 10:45 बजे हुआ। हादसे का शिकार बस में सवार सभी श्रद्धालु अजमेर जिले के ब्यावर के थे।

यह बाड़मेर के नाकाेड़ा में दर्शन करने के बाद जालाेर के मांडाेली में जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। यहां से ब्यावर जाते समय रास्ता भटककर महेशपुरा गांव पहुंच गए। बस गांव की संकरी सी गली में चली गई। वहां से निकलते वक्त गली में 11 केवी की लाइन काफी नीचे थी।

बस का परिचालक तार को देखने के लिए ऊपर चढ़ गया था। इस दौरान सबसे पहले परिचालक का हाथ 11 केवी लाइन से छू गया। इसके बाद पूरी बस में करंट फैल गया।

इनकी हुई मौत

इस हादसे में शाहपुरा मोहल्ला मालियों की चोपड़ ब्यावर निवासी सोनल (44) पत्नी अनिल जैन, मवाड़ी गेट शाही का तकीया गली ब्यावर निवासी सुरभी (25) पत्नी अंकित जैन, सुराणा नगर ब्यावर निवासी चांद देवी (65) पत्नी गजराज जैन, अजमेर निवासी राजेन्द्र (38) पुत्र दौलचंद जैन, ड्राईवर धर्मचदं जैन की मौत हो गई, जबकि खलासी की शिनाख्त होनी बाकी हैं।