रेलवे का फेस्टिवल बोनांजा, जयपुर से मरुधर सहित इन 10 जोड़ी ट्रेनों को मिली मंजूरी, प्रशासन जल्द जारी करेगा शेड्यूल

रेलवे प्रशासन ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए नियमित ट्रेनों को एक निश्चित संचालन अवधि में बतौर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बनाकर दौड़ने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड ने देश में कुल 196 ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दी है। ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से शुरू होंगी और 30 नवंबर तक इनका संचालन किया जाएगा। सभी ट्रेनें सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित होंगी और इनमें ज्यादातर 3rd AC श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे को कुल 16 जोड़ी ट्रेनों के संचालन की मंजूरी मिली है। हालांकि उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों से 22 जोड़ी ट्रेनें गुजरेंगी। वहीं जयपुर जंक्शन से कुल 10 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होगा। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब स्थानीय रेलवे प्रशासन जल्दी ही इन सभी ट्रेनों का शेड्यूल जारी करेगा।

इन 10 ट्रेनों का होगा जयपुर जंक्शन से आवागमन

- 02988/87 अजमेर-सियालदाह-अजमेर
- 09601/02 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर
- 09707/08 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर (अमरापुर अरावली एक्सप्रेस)
- 02495/96 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर
- 02940/39 जयपुर-पुणे-जयपुर
- 02974/73 जयपुर-इंदौर-जयपुर
- 09717/18 जयपुर-दौलतपुर (चंडीगढ़) -जयपुर
- 04854-64-66/04853-63-65 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर (मरुधर एक्सप्रेस)
- 02719/20 हैदराबाद-जयपुर-जयपुर
- 09263/64 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर