जयपुर: अस्पताल स्टाफ पर लगा आरोप, समय पर नहीं बदला ऑक्सीजन सिलेंडर, 4 कोरोना मरीजों की मौत

राजस्थान में मंगलवार को पहली बार एक ही दिन में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 16,089 नए संक्रमित मिले और 121 लोगों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अप्रैल के 27 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 2।13 लाख के पार पहुंच गई। राजस्थान में छाया ऑक्सीजन का संकट लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। जयपुर के कालवाड़ इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों ने मंगलवार देर रात वहां में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मरीजों की मौतों के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन सिलेंडर होने के बावजूद उसे समय पर बदला नहीं गया इससे मरीजों की मौत हो गई।

कालवाड़ थाना के प्रभारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि मंगलवार रात अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने के बावजूद सिलेंडर बदलने के लिए वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। इससे मरीजों की मौत हो गई। सैनी ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। बाद में उन्हें शांत कराया गया। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मृतकों में भैरूंलाल प्रजापत, महेंद्र सिंह, शहादत अली और बृजेश शामिल हैं।