जयपुर में मंडरा रहा ओमिक्रॉन का खतरा, पिछले 24 घंटे में मिले 25 मरीज, 5 स्कूली बच्चे भी संक्रमित

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 25 कोरोना मरीज मिले हैं। जो 2 जुलाई को मिले 27 मरीजों के बाद सबसे ज्यादा है। 5 महीने में पहली बार एक दिन में इतने मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के मिलने से जयपुर में ओमिक्रॉन वैरियंट के केस और ज्यादा फैलने का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि इनमें 11 ऐसे मरीज हैं, जो ओमिक्रॉन पॉजिटिव और संदिग्धों के संपर्क में आए है। रिपोर्ट मिलने के बाद CMHO की टीम ने सभी को संदिग्ध मानते हुए उनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भिजवाए है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मिले 25 नए मरीजों में 5 स्कूली बच्चे भी हैं। जयपुर में कोरोना विस्फोट होने के बाद मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट में खलबली मची हुई है।

जयपुर CMHO डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि आदर्श नगर में जो परिवार ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है। उसी परिवार के संपर्क में आए 3 और सदस्यों की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। इन सभी 3 लोगों को अब आरयूएचएस में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं, वैशाली नगर में जो जर्मनी से परिवार आया था। उसमें एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। उस परिवार के संपर्क में आए 8 अन्य लोगों भी संक्रमित पाए गए है, जिन्हें भी संदिग्ध माना है। उनकी जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल भिजवाए गए है।

जयपुर में पिछले 8 दिन की रिपोर्ट देखें तो अब तक 92 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इनमें 9 मरीज तो ऐसे हैं जो कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन से संक्रमित है। वहीं 15 से ज्यादा मरीज संदिग्ध है, जिनकी जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच आना बाकी है। ये वे मरीज है जो इन ओमिक्रॉन वैरियंट से संक्रमित परिवार के संपर्क में आए है। वहीं कुछ ऐसे भी मरीज है जो विदेशों से यात्रा करके जयपुर पहुंचे है और कोरोना पॉजिटिव मिले है।