राजस्थान: जयपुर में ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक निजी अस्पताल में मचा हड़कप, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दर अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही। राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करे तो यहां कोरोना केसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को जयपुर में 3585 नए संक्रमित मिले है, जबकि 40 लोगों की मौत हो गई। वहीं, सोमवार को जयपुर के एक निजी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया। जब अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन खत्म होने के कारण मरीजों के परिजनों को कहीं और ले जाने की बात कह दी।

जगतपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल प्रशासन ने भर्ती तमाम मरीजों के परिजनों को वापस ले जाने के लिए कह दिया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में जिस प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई होती है, वहां कोई तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण ऑक्सीजन सिलेण्डर नहीं आ सके। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और देर रात तक करीब 43 ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था करवाई, तब जाकर मरीजों के परिजनों ने राहत की सांस ली।

जयपुर में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि मेडिकल इमरजेंसी या अन्य आवश्यक काम के अलावा और कोई जयपुर की सीमा में प्रवेश करें तो उसे रोका जाए।

आपको बता दे, प्रदेश में सोमवार को 17,296 नए संक्रमित मिले है, जबकि 154 लोगों की मौत हो गई।