जयपुर एयरपोर्ट / 14 तस्करों में से एक तस्कर निकला कोरोना संक्रमित, सभी कर्मचारियों को किया क्वारैंटाइन

जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात सोने की तस्करी करते हुए पकड़े गए 14 तस्करों में से एक तस्कर मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव निकला। कस्टम कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि एक तस्कर के पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए करीब 6 अधिकारियों और कर्मचारियों को क्वारैंटाइन किया गया। वहीं एयरपोर्ट पर अन्य स्टाफ को नियुक्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि 3 जुलाई की देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। तस्कर करीब 31.99 किलो सोना दो चार्टर विमानों के जरिए यूएई और सऊदी अरब से लाए थे। इसकी कीमत करीब 15.67 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ये सभी लोग इमरजेंसी लाइट की बैटरी में सोना भरकर लाए थे। सोना बिस्किट के रूप में था। इसके बाद सभी को 6 जुलाई को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

आज 71 नए मरीज मिले

बता दे, जयपुर में 71 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, आज दो लोगों की मौत भी हुई है इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 646 हो गई है वहीं मौत का आंकड़ा 166 हो गया है. जयपुर में 2947 लोगाें को रिकवर होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब 531 एक्टिव केस है। इनका उपचार चल रहा है। मंगलवार को सेक्टर 1 व सेक्टर 7 मालवीय नगर, इंदिरा नगर 2 झालाना डूंगरी, अशोक विहार नंदपुरी मालवीय नगर, हरी मार्ग मालवीय नगर, एयरपोर्ट कॉलोनी सांगानेर, महादेव नगर जगतपुरा, खटीकों का मोहल्ला चाकसू,स्वर्ण पथ मानसरोवर, फाउंटेन स्कवायर जवाहर नगर, हनुमान नगर विस्तार जनक मार्ग वैशाली नगर, गणेश नगर नाड़ी का फाटक, चंद्रपथ सिविल लाइंस, साइवाड़ आमेर, गौतम नगर, गांधी नगर, बदरवास अजमेर रोड, गुर्जर घाटी आमेर रोड, जयलाल मुंशी का रास्ता, एसएमएस अस्पताल की एक रेंजीडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाई गई।

इसी तरह, जनता कॉलोनी, गोकुल नगर झोटवाड़ा, जगदंबा कॉलोनी, हीरापुरा, हनुमान नगर व चित्रकूट योजना व वाल्मिकी मार्ग वैशाली नगर, विद्याधर नगर, मानसिंहपुरा टोंक रोड, लायंस लेन पांच्यावाला सिरसी रोड, गोविंद मार्ग राजापार्क, गिरनार कॉलोनी विस्तार झोटवाड़ा, शिवविहार मीणावाला सिरसी रोड, जमनालाल बजाज मार्ग सीस्कीम, विराट नगर, ईएसआईसी क्वार्टर सोढाला, राणीसती नगर निर्माण नगर व अन्य जगहों पर 71 नए कोरोना संक्रमित केस आए।