राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा हुए संक्रमित, घर पर किया खुद को आइसोलेट

प्रदेश में कोरोना लगातार अपना प्रकोप दिखा रहा हैं और हर दिन आंकड़ों का रिकॉर्ड बनता नजर आ रहा हैं। कोरोना की चपेट में कई मंत्री भी आए हैं और शिकार भी हुए हैं। आज इस कड़ी में अशोक गहलोत सरकार में शिक्षामंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी आ गए हैं और संक्रमित पाए गए। डोटासरा ने खुद को सीकर में अपने घर में आइसोलेट किया हैं। शिक्षा मंत्री डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी साझा की। डोटासरा ने पोस्ट कर बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

प्रदेश में कोरोना की जब पहली लहर पीक पर थी, तब नवंबर में भी गहलोत सरकार और केन्द्र सरकार के मौजूदा मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अलावा गहलोत कैबिनेट के मंत्री उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, बीडी कल्ला, रघु शर्मा पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व आमेर से विधायक सतीश पूनिया, केन्द्र सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी भी कोरोना पॉजीटिव आ चुके हैं।