Rajasthan : डूंगरपुर से आगरा और अहमदाबाद की यात्रा होगी आसान, गर्मियों की छुट्टियों के लिए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए दो विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इनमें से एक ट्रेन आगरा कैंट से अहमदाबाद के असारवा स्टेशन तक जाएगी, जबकि दूसरी ट्रेन कानपुर से असारवा के बीच चलेगी। ये ट्रेनें डूंगरपुर स्टेशन पर भी ठहरेंगी, जिससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ये विशेष ट्रेनें तीन महीने के लिए चलाई गई हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। आगरा कैंट से असारवा तक प्रतिदिन ट्रेन चलाई जाएगी, जबकि कानपुर से असारवा के बीच ट्रेन सप्ताह में एक दिन संचालित होगी। इस पहल से आगरा और अहमदाबाद आने-जाने वाले यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।

आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन:

गाड़ी संख्या 01919, आगरा कैंट-असारवा स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल से 30 जून तक (कुल 91 ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11 बजे आगरा कैंट से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:35 बजे असारवा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01920, असारवा-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल से 1 जुलाई तक (91 ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन रोजाना सुबह 6 बजे असारवा से रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:20 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।

यह ट्रेन फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, केशोरायपाटन, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर व हिम्मतनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 10 सेकंड स्लीपर, 8 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।

कानपुर सेंट्रल-असारवा-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन:

गाड़ी संख्या 01905, कानपुर सेंट्रल-असारवा स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक (कुल 13 ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार को रात 8 बजे कानपुर सेंट्रल से रवाना होकर अगले दिन शाम 5:45 बजे असारवा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01906, असारवा-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक (13 ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार को सुबह 9:15 बजे असारवा से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन इटावा, फिरोजाबाद, टूंडला, ईदगाह, फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, केशोरायपाटन, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर और हिम्मतनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 4 सेकंड स्लीपर, 8 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।