राजस्थान / ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर सचिन पायलट, थाम सकते हैं BJP का हाथ!

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं। सचिन पायलट अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो राजस्थान की गहलोत सरकार के लिए बड़ा झटका होगा। डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रविवार शाम दावा किया है कि 30 विधायक उनके समर्थन में हैं। इनमें से 27 विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायक भी बीजेपी से जुड़ सकते हैं। सचिन पायलट के खेमे के विधायक अपना इस्तीफा आज देर रात विधानसभा अध्यक्ष को भेज सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कल सुबह होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले आज देर रात सचिन पायलट के खेमे के विधायक अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज सकते हैं। पायलट ने कहा है कि वो सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। सोमवार सुबह 10:30 बजे विधायक दल की बैठक होनी है। सचिन पायलट दिल्ली में ही हैं। वो जयपुर नहीं जा रहे हैं। पायलट पार्टी आलाकमान से मुलाकात करने दिल्ली में हैं। लेकिन आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हुई है।

बता दे, पायलट विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच कर रही एसओजी के नोटिस के बाद से ही नाराज हैं। उन्हें कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन है। इस बीच, सीएम अशोक गहलोत ने रविवार रात 9 बजे विधायकों के साथ बैठक की। इसके बाद गहलोत समर्थक विधायक ने दावा किया कि हमारे जितने विधायक जाएंगे, उससे ज्यादा विधायक हम भाजपा से ले आएंगे।

उधर, सचिन पायलट ने बीजेपी के नेता और अपने मित्र ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। दोनों नेताओं की ये मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर हुई। ये मुलाकात 40 मिनट तक चली। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे कि सचिन पायलट भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मुलाकात के पहले सिंधिया ने सचिन पायलट के पक्ष में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को दरकिनार किए जाने से मैं दुखी हूं। ये दिखाता है कि कांग्रेस में काबिलियत और क्षमता की कोई अहमियत नहीं है।

राजस्थान विधानसभा की मौजूदा स्थिति: कुल सीटें: 200
पार्टी - विधायकों की संख्या

कांग्रेस - 107
भाजपा - 72
निर्दलीय - 13
आरएलपी - 3
बीटीपी - 2
लेफ्ट - 2
आरएलडी - 1