Dausa News: रात 8 बजे बाद बाजार बंद, कोविड वैक्सीन नहीं तो पेंशन भी नहीं

राजस्थान के दौसा में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर पांव पसारता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर पीयूष समारिया ने जिले में बाजारों और सार्वजनिक स्थलों को रात 8 बजे के बाद बंद करने का निर्णय लिया गया है। दौसा कलेक्ट्रेट में शनिवार को नगर परिषद के पार्षदों की मीटिंग आयोजित की गई थी। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दौसा के विधायक मुरारी लाल मीणा और सभापति ममता चौधरी भी मौजूद रहीं। मीटिंग के बाद कलेक्टर ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन आवश्यक है। इसलिए जो कोविड वैक्सीन लगवाएंगे उन्हें ही सरकारी या फिर वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए वैक्सीनेशन लगवाने का सर्टिफिकेट आवश्यक होगा। नगर परिषद की ओर से मास्क वितरण का विशेष अभियान फिर से शुरू किया जाएगा। मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर चालान काटे जाएंगे।

बैठक में टीकाकरण अभियान में पार्षदों का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी भी दी गई कि वो अपने वार्ड के 60 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाएं और उन्हें कोविड वैक्सीन लगवाएं। बता दें कि इस माह अभी तक दौसा में कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं। पिछले कुछ महीनों के दौरान जिले में कोरोना का कोई मामला नहीं आया था लेकिन मार्च महीने में अब तक 5 केस आने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं।