Rajasthan News: जयपुर में पिछले 24 घंटे में मिले 848 नए कोरोना मरीज; 16 अप्रैल से राज्य के सभी शहरों में शाम 5 बजे से बंद होंगे बाजार

राजस्थान में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। राज्य में हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस मिल रहे हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा है। यहां, आज गुरुवार को 848 नए मरीज मिले। इससे पहले बुधवार को 1,325 नए मरीज मिले थे।

अलवर में मिले 361 नए कोरोना मरीज


अलवर जिले में आज 361 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे पहले बुधवार को 327 मरीज मिले थे। आज भी सबसे ज्यादा अलवर शहर से 147 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस 1 हजार 957 हो चुके हैं। जिसमें से 1 हजार 825 होम आइसोलेशन में हैं। बाकी अस्पतालों में भर्ती हैं। 62 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। आंकड़ों की बात करें तो बानसूर-11, बहराेड़-5, भिवाड़ी-38, खेड़ली-4, किशनगढ़बास-27, काेटकासिम-2, लक्ष्मणगढ़ -17, मालाखेड़ा-16, मुण्डावर-25, राजगढ़-9, राजगढ़-15, रैणी-3, शाहजहांपुर-2, थानागाजी-4, तिजारा-36, अलवर शहर-147 रहा।

30 अप्रैल तक लगी पाबंदियां

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद राजस्थान सरकार ने 30 अप्रैल तक के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन में राजस्थान के सभी शहरों में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। शहरी क्षेत्रों में शाम 5 बजे से बाजार बंद करने होंगे। सरकारी दफ्तर 4 बजे तक ही खुलेंगे। आपातकालीन सेवाओं को छोड़ 100 से ज्यादा कर्मचारियों वाले सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% से ज्यादा कर्मचारी नहीं आ सकेंगे, आधे कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। सभी कोचिंग, स्कूल, कॉलेज और लाइब्रेरी सहित शैक्षणिक संस्थान बंद होंगे।

गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर कड़ी पाबंदियां लगाई है। नई गाइडलाइन 16 अप्रैल को शाम 6 बजे से लागू होगी। शादी और निजी आयोजनों में 50 से ज्यादा लोग नहीं आ सकेंगे। सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम, धार्मिक आयोजन, रैली, जुलूस पर रोक लगा दी गई है। रेस्टोरेंट में 50% बैठक क्षमता से ज्यादा लोग नहीं बैठा सकेंगे। सिनेमा हॉल, थियेटर, जिम, मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।

कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के साथ सरकार ने लॉकडाउन तो नहीं पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री ने पाबंदियों पर चर्चा के लिए बुधवार को धर्मगुरुओं, सभी दलों के विधायकों, नेताओं और सामाजिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की थी। मुख्यमंत्री लॉकडाउन लगाने से मना कर चुके हैं, लेकिन लॉकडाउन की तरह लोगों से व्यवहार करने की अपील की है। पिछले दिनों विशेषज्ञों ने जो सुझाव दिए थे, उन्हीं के आधार पर गाइडलाइन में पाबंदियां लगाई हैं।