राजस्थान में देखने को मिला कोरोना का भयंकर रूप, बीते 17 दिनों में 2,695 लोगों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर यानी मार्च 2020 से 17 मई 2021 तक 6,934 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 2,695, यानी करीब 39% ने बीते 17 दिनों में ही जान गंवाई है। राज्य में सबसे अधिक मौत वाले पांच जिले जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा हैं। इन जिलों में सबसे ज्यादा मौतें जयपुर में हुई है. यहां 815 लोगों की मौत हुई है. बाकी 4 जिलों में 857 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है.

राज्य में मई के 17 दिनों में सीकर में 126 और अलवर में 103 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं, 7 जिले कोटा, अजमेर, पाली, झालावाड़, बारां, भीलवाड़ा और भरतपुर में 50 से 100 के बीच मौत हुई हैं।

बता दे, प्रदेश में बीते दिन कोरोना के 11,597 मामले सामने आए जो कि कम जरूर हुए हैं लेकिन इसके पीछे का कारण प्रदेश में होती कम जांच भी हैं। राज्य में सोमवार को महज 36,176 सैंपल की ही जांच हुई है, जिसके कारण पॉजिटिविटी रेट 32 फीसदी दर्ज हुई। वहीँ मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। सरकारी आंकड़ों में ही 157 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।