राजस्थान: आज मिले 1081 नए कोरोना मरीज, जयपुर में सबसे ज्यादा 209 संक्रमित

राजस्थान में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। प्रदेश में 1081 मरीज मिले वहीं, 278 मरीज ठीक भी हुए। इसके साथ ही दो मरीजों की मौत भी हुई। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज जयपुर से सामने आए है। जयपुर में 209 कोरोना के केस सामने आए हैं। जयपुर में आज मिले आंकड़ों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। ये आंकड़े 98 दिनों में अब तक मिले एक दिन के आंकड़ों में सबसे अधिक है। मानसरोवर, सोडाला, मालवीय नगर सहित अन्य जगहों कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं। मार्च की बात करें तो जयपुर में अब तक 28 दिन में कुल 1747 केस आ चुके हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आए हैं। 22 मार्च से लेकर आज दिन तक कुल 843 मरीज सामने आ चुके हैं। इससे एक दिन पहले जयपुर में 66 मामले आए थे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट को देखे तो आज मानसरोवर में सबसे ज्यादा 30 केस मिले हैं। इसके अलावा सोडाला 19, मालवीय नगर 15, झोटवाड़ा 12, विद्याधर नगर 11 और वैशाली नगर 10 केस हैं। जयपुर में जिस तेजी से कोरोना पांव पसार रहा है, उसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। आज जो आंकड़े मिले हैं वह 18 दिसंबर के बाद अब तक मिले आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। 18 दिसंबर को 265 मामले सामने आए थे।