बेकाबू होता कोरोना बढ़ा रहा राजस्थान की चिंता, 84 दिन बाद आए सबसे ज्यादा केस

कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से बढ़ता जा रहा हैं और बीते दिन 84 दिन बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। बीते दिन 715 नए केस मिले जो राज्य में 30 दिसंबर 2020 के बाद से अब तक मिले केसों में सर्वाधिक है। कोरोना के मामले राज्य में जिस तरह तेजी से बढ़ रहे है वह कोटा, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर जिलों में चिंताजनक है। बीते कुछ दिनों से इन्ही जिलों में सर्वाधिक केस सामने आए है। राजस्थान में मार्च में अब तक 7554 कुल केस आए है, जिसके लगभग 50% केस इन चार जिलों में है। आज सबसे ज्यादा मामले जोधपुर में 127, जयपुर में 77 और कोटा में 80 मामले है। इन जिलों में पाबंदिया सरकार ने पहले से ही लगा रखी है। अगर इसी तरह मामलों का ग्राफ ऊंचा चलता गया तो आशंका है कि यहां स्थानीय प्रशासन सख्ती और बढ़ा सकता है।

प्रदेश के 33 में से 2 जिले झुंझुनूं और चूरू को छोड़कर सभी जिलों में कल कोरोना के मरीज मिले है। अजमेर 54, डूंगरपुर 55, उदयपुर 67, सिरोही 49, राजसमंद और भीलवाड़ा में 22-22, बारां में 18, नागौर 13, चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ में 14-14 और सीकर में 12 केस मिले है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी 5 हजार को पार कर गई है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने पहले ही राज्य के आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा रखा है। इसके अलावा सरकार ने सार्वजनिक स्थान पर होली खेलने और शब-ए-बारात पर आयोजित होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 3 लाख 27 हजार 890 कोरोना संक्रमित मिल चुके है, जिसमें से 3 लाख 19 हजार 933 मरीज ठीक हो चुके है। 2808 मरीज इस बीमारी से अब तक अपनी जान गंवा चुके है।