राजस्थान : चूरू में दो कारों की भिड़ंत में 3 की मौत, 5 घायल

राजस्थान के चूरू में शनिवार देर शाम दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबतरदस्त थी कि दोनों कार के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों कार में फंसे आठों लोगों को बाहर निकाला। हादसे में एक कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। दूसरी कार में सवार परिवार के 5 लोग घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस की मदद से तुरंत हॉस्पिटल भिजवाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को मोर्चरी में रखवाया है। यह हादसा सादुलपुर-पिलानी रूट पर चांदगोठी गांव के पास हुआ।

थानाधिकारी विकास जांगिड़ ने बताया कि हादसे में गोठ्या बड़ी निवासी राजेंद्र सिंह, लसेड़ी गांव निवासी वीर सिंह और भामासी निवासी जयनारायण सिंह की मौत हो गई। तीनों एक कार में सवार थे। दूसरी कार में पिलानी में रहने वाले गिरवर सिंह, उसकी पत्नी सरमेश, बेटा पुष्पेंद्र सिंह, भाई सतवीर सिंह और पोता यशवर्धन सिंह थे। गिरवर सिंह अपने गांव लाखलान बड़ी में मौत पर शोक जताने परिवार सहित शनिवार को आया था। शाम करीब साढ़े सात बजे वह परिवार सहित पिलानी लौट रहा था।

घायल परिवार को पिलानी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त कारों को रोड किनारे खड़ी करवाकर बाधित यातायात को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चालू करवाया।