मुख्यमंत्री गहलोत ने की हेल्थ वर्कर्स से वैक्सीन लगवाने की अपील, भड़के निर्माता कंपनियों पर

देशभर के साथ ही राजस्थान में भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई जिसमें वैक्सीन लगवाने वालों की लगातार संख्या में आ रही कमी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसके पीछे कारण वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों की व्यवसायिक कारणों से हुई बयानबाजी को भी माना है। गहलोत ने हेल्थ वर्कर्स से वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ वर्कर्स कम संख्या में आगे आए हैं। दोनों वैक्सीन निर्माता कंपनियों के बीच व्यवसायिक कारणों से हुई बयानबाजी भी इसका कारण है। कल भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन को लेकर गाइडलाइन जारी की हैं। ये गाइडलाइन पहले ही जारी की जाती तो लोगों का वैक्सीन पर भरोसा बढ़ता। इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट लिखते हुए सभी हेल्थ वर्कर्स से वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने की अपील की है।

आपको बता दें कि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से लेकर कल मंगलवार तक तीन दिन में 19% तक की गिरावट हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट को देखें तो 16 जनवरी यानी पहले दिन 73.79% लोगों ने टीका लगवाया था। लेकिन बाद दूसरे दिन इस संख्या में इजाफा होने के बजाय गिरावट हुई। दूसरे दिन 18 जनवरी को 68.72% लोग और 19 जनवरी को 54.89 फीसदी लोग ही टीका लगवाने पहुंचे।