जयपुर। राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने सीनियर सेकेंडरी या कक्षा 12वीं लेवल कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा कल यानी 22 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है। ऐसे में उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर 2 घंटे पहले ही पहुंचने को कहा गया है, जिससे तलाशी वगैरह ठीक से हो जाए। इस बार बोर्ड ने उम्मीदवारों को शर्ट या टी-शर्ट में आने की परमिशन दे दी है। इसके अलावा, सरकार ने उम्मीदवारों के लिए फ्री बस की सेवा भी शुरू की है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड दिखाकर 22, 23 और 24 अक्टूबर को फ्री बस सेवा के जरिए एग्जाम सेंटर पर पहुंच सकते हैं।
CET के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार अभी तक इसे डाउनलोड नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in और recruitment.rajasthan.gov.in. पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड के मुताबिक, परीक्षा 2 पाली में होगी। 22, 23 और 24 अक्टूबर को पहली पाली सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगी।
परीक्षार्थियों के लिए ये है जरूरी गाइडलाइनउम्मीदवारों को परीक्षा के समय से 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा क्योंकि तलाशी लेने के बाद तय समय से 1 घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को बैठा दिया जाएगा और गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी।
परीक्षा केंद्रों पर अपना एडमिट कार्ड, एक फोटो आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी)
साथ ही एक फोटो (एक माह से ज्यादा पुराना न हो)
परीक्षा के लिए नीले रंग का बॉल पेन लेकर जाएं
परीक्षा के दौरान लड़कों को हाफ शर्ट या फुल शर्ट, टी-शर्ट, पैंट एंव हवाई चप्पल/स्लीपर पहनना अनिवार्य है।
वहीं, महिला उम्मीदवारों को सलवार सूट या साड़ी, हाफ आस्तीन/फुल आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल/स्लीपर एवं बालों में साधारण रबड़ बैंड लगाकर जाना होगा।
महिला उम्मीदवारों को कांच की चूड़ियां के अलावा किसी भी प्रकार के जेवर पहनने की मनाही है।
सभी को परीक्षा केंद्रों पर घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप, स्कार्फ, स्टाल, शॉल, मफलर आदि पहनकर नहीं आना है।