राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में रविवार को न्यूज पेपर पढ़ते-पढ़ते एक गारमेंट बिजनेसमैन की मौत हो गई। मरने वाले शख्स की उम्र 61 वर्ष बताई जा रही है और उनका सूरत में कपड़े का बड़ा व्यापार है। मिली जानकारी के अनुसार वे पिछले काफी समय से सूरत में ही रह रहे थे और 4 नवंबर को सूरत से बाड़मेर सामाजिक प्रोग्राम के लिए आए थे। 5 नवंबर को दांत में दर्द हो रहा था। बालोतरा के नयापुरा मोहल्ला में क्लीनिक में सुबह करीब 10 बजे डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंचे। बाहर की तरफ वेटिंग रूम में बैठकर अखबार पढ़ रहे थे। तभी अचानक तबीयत बिगड़ी। फिर नीचे गिर गए।
गिरने की आवाज सुनकर रिसेप्शन पर बैठी युवती ने व्यापारी को संभालने लगी। क्लीनिक के अंदर से डॉक्टर व दो तीन लोग बाहर आ गए। व्यापारी की तबीयत बिगड़ते देख उन्हें बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल भेजा गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
व्यापारी के भाई महेंद्र मदानी ने बताया- दो दिन पहले ही सूरत से आए थे। वे बिल्कुल स्वस्थ थे। पता नहीं हार्ट अटैक आया होगा। घटना के बाद महेंद्र का परिवार सूरत से पचपदरा आ गया। घरवालों ने बॉडी का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया था। शनिवार को ही उनको अंतिम संस्कार कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी के संदेश व सौरभ दो बेटे हैं। वहीं, एक बेटी अंकिता है। सभी पिता के बिजनेस को संभालते हैं। इनका व्यापार पचपदरा, गांधीधाम, अहमदाबाद सूरत में है। मूल निवासी पचपदरा होने के कारण परिवार में होने वाले प्रोग्राम में आता-जाते रहते हैं।