राजस्थान: भाजपा मिशन 2024 शुरू, पार्टी मुख्यालय में PM मोदी करेंगे संगठन के पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक

जयपुर। भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 के मिशन की शुरूआत राजस्थान की राजधानी जयपुर से करने जा रही है। आज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन के राजस्थान दौरे पर हैं। जहाँ पर वे भाजपा विधायकों, संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे साथ ही वे शनिवार और रविवार को डीजीपी आईजी सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम को जयपुर पहुंचेंगे। वे सीधे प्रदेश के भाजपा कार्यालय जाएंगे। इस दौरान वे संगठन के पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी अहम जिम्मेदारियां देंगे।

राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद दूसरी बार मोदी प्रदेश में आ रहे हैं। इससे पहले वे मुख्यमंत्री भजनलाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। जबकि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार राजस्थान के प्रदेश भाजपा में कोई बैठक लेने आ रहे हैं। इससे पहले कभी ऐसी बैठक पार्टी कार्यालय में नहीं हुई है। पार्टी ने भी एक विस्तृत प्रेजेंटेशन तैयार किया है।

शनिवार-रविवार को प्रधानमंत्री डीजीपी-आईजी सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान राजभवन में ठहरेंगे। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह भी जयपुर में होंगे। ऐसी भी संभावना है कि वो भी भाजपा नेताओं से अलग से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ भी अलग से मुलाकात कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम 5.35 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। मोदी शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक भाजपा मुख्यालय में रुकेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की योजनाओं और संगठन के कार्यक्रमों को और गति देने पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री साझा बैठक लेने के अलावा चुनिंदा नेताओं से अलग भी चर्चा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री की बैठक का मुख्य फोकस केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं का ग्राउंड पर प्रचार करने, विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों और राज्य सरकार के भावी कार्यक्रमों पर भी रहेगा।