भरतपुर: मशीन में फंसा बुजुर्ग का शॉल, पलक झपकते धड़ से अलग हुआ सिर

भरतपुर के रुदावल कस्बे में सोमवार को रूह कंपा देने वाला हादसा हुआ। यहां स्पेलर (तेल निकालने की मशीन) के पट्टे में फंसकर एक बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग हो गया। बुजुर्ग का सिर करीब 15 फीट दूर दुकान के बाहर जाकर गिरा। हादसे से सनसनी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत सिर पर चद्दर डालकर पुलिस को सूचना दी।

एएसआई लक्ष्मणसिंह ने बताया कि गांव जोतरौली निवासी फगुनी (75) अपने नाती के साथ मंगलवार को तिल का तेल निकलवाने के लिए रुदावल आया था। वह बंशी पहाड़पुर रोड पर एक स्पेलर पर पहुंचा था। दुकानदार ने जैसे ही स्पेलर स्टार्ट किया तो वृद्ध की शॉल स्पेलर के पट्टे में फंस गई।

पट्टे में फंसने से पलक झपकते ही वृद्ध का सिर धड़ से अलग होकर दुकान के बाहर बने चबूतरे में जा गिरा। इससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी में रखवा दिया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।