बाड़मेर : 3 मंजिला कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, काबू पाने के लिए बुलानी पड़ी BSF और एयरफोर्स की दमकलें

बाड़मेर शहर के सबसे व्यस्ततम स्टेशन रोड पर मंगलवार रात करीब आठ बजे कपड़े की तीन मंजिला दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि केयर्न इंडिया, BSF और एयरफोर्स की दमकलों को बुलाना पड़ा। आग पर काबू पाने के लिए तीन मंजिला भवन को जेसीबी से गिरा दिया गया है। तीन मंजिला कपड़े की दुकान के साथ आसपास की दो-तीन दुकानों को भी आग ने चपेट में ले लिया। स्टेशन रोड से आग पीछे की गली तक पहुंच गईं। आग लगने के वक्त दुकान में ग्राहक भी थे हालाकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दमकलकर्मी स्टेशन रोड व पीछे दोनों की तरफ से आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। कलेक्टर, एसपी समेत तमाम अफसर भी मौके पर पहुंच गए। बाड़मेर नगर परिषद, केयर्न इंडिया, राजवेस्ट कंपनी, BSF और एयर फोर्स की करीब 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं।

बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से लगी आग

ऐसा बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर की तरफ लाइट खंभा लगा हुआ है। बीते दो-तीन दिन से खंभे में से चिंगारी निकल रही थी। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ और यह चिंगारी शोकेस में लगे कपड़ों पर जा गिरी। कुछ ही क्षण में पूरी दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। तुरंत पुलिस व दमकल टीम को बुलाया गया। एक घंटे मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद एयरफोर्स की दमकल को बुलाना पड़ा। रात करीब 10:30 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था, लेकिन दुकान को पूरी तरह गिराने के बाद काफी कुछ हद तक करीब 11 बजे आग काबू में कर ली गई।

आग के कारण आसपास खड़ी आधा दर्जन से अधिक बाइक व स्कूटर जलकर खाक हो गए। कोतवाली पुलिस के आने के बाद स्टेशन रोड को बंद करवाया गया।