राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म हो गया है, अब सबकी नजर एग्जिट पोल पर टिकी हैं। इस बार 72.14 फीसद मतदान हुआ है। राजस्थान में कुल 200 सीटों में से 199 पर चुनाव हुए हैं और यहां बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 100 सीटें लानी होंगी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों को पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद है लेकिन एग्जिट पोल में जो सियासी तस्वीर सामने आ रही है वह हर पल नए समीकरण बना रही है। 11 दिसंबर को रिजल्ट की घोषणा से पहले एग्जिट पाेल किसकी सरकार बना रहे हैं? कौन सत्ता पर काबिज होने वाला है और किसके दावे फेल होने जा रहे हैं? वही अगर हम एग्जिट पोल पर नजर डाले तो ज्यादतर एग्जिट पोल राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं। राजस्थान में पिछले पांच चुनाव के इतिहास पर नजर डाले तो यहां यह ट्रेंड है कि हर चुनाव में सरकार बदल जाती है। कोई भी सत्ताधारी दल लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बना पाता। ताजा एग्जिट पोल के नतीजे भी इसी ट्रेंड के आसपास ही सत्ता का गणित बता रहे हैं।
एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के अनुसार यहां कांग्रेस को 112 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि बीजेपी को 78 सीटें। बसपा के खाते में एक सीट जाती दिख रही है जबकि अन्य 8 सीटों पर जीत सकते हैं।
इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 55-72 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस+ 119-141 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं बसपा 1-3 सीटें जीत सकती है और अन्य के खाते में 3-8 सीटें जा सकती हैं।
रिपब्लिक- सी वोटर के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी 52-68 सीटें जीत सकती है वहीं कांग्रेस करीब तीन चौथाई बहुमत के आंकड़े को भी छू सकती है और उसे 129-145 सीटें मिल सकती हैं।
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने बीजेपी को 83 सीटें दी हैं जबकि कांग्रेस को 101 सीटें। वहीं अन्य को 15 सीटें दी हैं।
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 85 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस+ को 105 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बसपा को दो और अन्य को 7 सीटें जाती दिख रही हैं।
जी राजस्थान के अनुसार बीजेपी 80 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस 110 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत पा सकती है। रिपब्लिक टीवी- जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 83-103 जीत सकती है और कांग्रेस 81-101 सीटें पा सकती है। इस तरह दोनों के बीच कांटे की टक्कर संभव है।
फर्स्ट इंडिया राजस्थान के एग्जिट पोल के अनुसार भी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी 65-70 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस 110-115 सीटें जीत सकती है।
न्यूज नेशन ने बीजेपी को 89-93 सीटें मिलने का अनुमान जताया है जबकि कांग्रेस को 99-103 सीटें मिल सकती हैं। न्यूज 24-पेस मीडिया के अनुसार बीजेपी 70-80 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस 110-120 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना सकती है।
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 80-90 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस 100-110 सीटें जीतेगी। न्यूज एक्स- NETA के अनुसार बीजेपी 80 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस+ 112 सीटों के साथ सरकार बना सकती है।
एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने फिर किया जीत का दावा। कहा- बीजेपी की हार तय थी, वह इस हार काे सम्मानजनक बनाने में लगी थी।