राजस्थान: रूस से 1250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदेगी गहलोत सरकार, ऑक्सीजन के लिए चीन और दुबई से भी संपर्क

ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने विदेशों से 50 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने की योजना मंगवाई है। इनमें रूस से इसी सप्ताह 1250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप राजस्थान आएगी, जबकि 100 कंसंट्रेटर शुक्रवार को रूस से जयपुर पहुंचेंगे।

वहीं, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए गहलोत सरकार सीधे चीन, रूस और दुबई से भी संपर्क कर रही है। इसके लिए चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देशन में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल के नेतृत्व में आईएएस प्रीतम बी यशवंत और आईएएस टीना डाबी की टीम काम कर रही है।

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में 615 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के मुकाबले सरकार सिर्फ 270 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रही है। इसमें से 100 मीट्रिक टन भिवाड़ी, 70 जामनगर, 60 कलिंगनगर और 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बुरहानपुर से मिल रही है। इन जगहों से ऑक्सीजन लाने में कई दिन लग जाते, लेकिन प्रभावी योजना बना कर रेल और एयरफोर्स के जरिए ऑक्सीजन लाने का प्रयास किया जा रहा है।

26 जिलों में 164 मरीजों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 26 जिलों में 164 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में अब तक 5346 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां शुक्रवार को 18 हजार 231 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। वहीं, 16 हजार 930 मरीज रिकवर भी हुए। प्रदेश में अब तक 7.20 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5.16 लाख मरीज ठीक हो गए है। ऐसे में प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 1.99 लाख को पार कर गए है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट 71% है। प्रदेश में कोरोना से राजधानी जयपुर सहित छह जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इनमें जयपुर में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 4 हजार 902 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। पिछले 14 महीने में जयपुर का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, पिछले 24 घंटे में जयपुर में 48 लोगों ने दम तोड़ा। जबकि 796 लोग रिकवर भी हुए। जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 48 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, कुल 1068 लोगों की कोरोना से जान गई है।