'चुनाव जीतने के लिए जरूरत पड़े तो किसी का सिर भी फोड़ देना' : कांग्रेस प्रत्याशी

राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई प्रत्याशी अपनी जीत के लिए अजीबोगरीब हथकंडे अपना रहे हैं। हाल ही में अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान ने प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए चुनाव जीतने के लिए 'साम दाम दंड भेद' को अपनाने और जरूरत पड़े तो सिर फोड़ने की भी बात कह दी। इस वीडियो में साफिया यह भी कहती हैं कि बीजेपी वाले अफवाह फैलाते हैं। इसलिए आपको अफवाहों का सोशल मीडिया पर जवाब देना होगा। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी लोगों से कह रही हैं कि आपको चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद, कुछ भी करना पड़े करो। किसी का सिर भी फोड़ना पड़े, सारे हथकंडे अपना लेना लेकिन चुनाव जीतना है। ये चुनाव साफिया का नहीं आपका है। वो यहां तक कह जाती है कि बूथ पर शाम सात बजे तक रहना है। आगे साफिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम सिर्फ अफवाह फैलाना है और उनकी तरफ से फैलाई जाने वाली अफवाहों का जवाब आप सभी को सोशल मीडिया पर देना होगा। हालांकि अपने समर्थकों को समझाते हुए साफिया ने यह भी कहा कि यह बहुत ही टक्कर का मुकाबला है इसलिए समय से पहले मत जीत जाना।

साफिया के सामने भारतीय जनता पार्टी ने अपना स्थानीय उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जिसका डर साफिया की बातों में साफ़ झलक रहा था। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि बीजेपी का उम्मीदवार क्षेत्रीय है इसलिए आप सभी को थोड़ा सम्भलकर काम करना होगा।

उल्लेखनीय है कि साफिया खान कांग्रेस के राष्ठीय सचिव और रामगढ़ के ही पूर्व विधायक जुबेर खान की पत्नी हैं। दो बार चुनाव हारने के कारण जुबेर का टिकिट काट कर उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया गया है।