रायपुर / श्रमिक ने रास्ते में तोड़ा दम, दो घंटे तक लावारिस पड़ी रही लाश

कोरोना की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के बाद भीषण गर्मी में घर जाने के लिए निकल रहे श्रमिक अब दम तोड़ रहे हैं। बुधवार को रायपुर के यातायात थाने के पास मुंबई से बंगाल जा रहे एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। यह युवक दो अन्य साथियों के साथ पैदल जा रहा था। बताया गया कि छत्तीसगढ़ की सीमा तक यह तीनों युवक बस से आए। फिर ट्रक से आगे का सफर किया। टाटीबंध इलाके में युवक की तबीयत बिगड़ी थी। मेहबूब रहमान ने बताया कि युवक उसका दोस्त है और उसका नाम हफिजुर्रहमान है। अचानक उसे चक्कर आने लगे। तबीयत बिगड़ने लगी, उल्टियां हुई और आंखों के सामने दोस्त ने दम तोड़ दिया। फिलहाल, पुलिसकर्मियों ने युवकों को अपनी निगरानी में रखा है। मगर, मौत के 2 घंटे बाद भी कोई शव को लेने नहीं पहुंचा। सड़क किनारे पड़े शव से मक्खियों और मंडराते मवेशियों को भगाते हुए युवक बैठे रहे। युवक में कोरोना संक्रमण होने की संभावना भी हो सकती है।

मृतक ईद के मौके पर सोमवार को रात 9 बजे मुंबई से हावड़ा जाने के निकला था। उसके साथ हावड़ा के 25 और लोग थे, जो उसके साथ वहां काम करते हैं। मंगलवार रात वह महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर राजनांदगांव जिले बाघ नदी के पास पहुंचा। रात को वह यहीं मजदूरों के आश्रय स्थल पर ठहरा हुआ था।

बुधवार की दोपहर ट्रक से वह रायपुर पहुंचा। ट्रक से उतरते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पुलिस के अनुसार उसके टाटीबंध चौक से उसके 22 साथी बस में बैठकर आगे के लिए रवाना हो गए हैं। जो दो दिनों में हावड़ा पहुुंचेंगे। इनमें से दो युवक रायपुर में ही हैं। गुरुवार को इन्हें और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद हावड़ा भेजा जाएगा।