बादलों ने हिमाचल प्रदेश को किया तरबतर, स्वतंत्रता दिवस पर भी बारिश की संभावना

आज शनिवार को हिमाचल प्रदेश में इंद्रदेव मेहरबान रहे और बादलों ने प्रदेश को तरबतर कर दिया। राजधानी शिमला और धर्मशाला में शनिवार दोपहर बाद झमाझम बादल बरसे। शिमला में 38.5, धर्मशाला में 23.0, मंडी में 19.0, कसौली में 6.5, डलहौजी में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। शनिवार को शिमला में दोपहर बाद करीब साढ़े बजे से चार बजे तक भारी बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश की शिमला में बारिश के बाद मौसम में ठंडक बढ़ गई है। स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को भी प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। पूरे प्रदेश में 20 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।

शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.3, भुंतर 33.0, बिलासपुर 32.9, हमीरपुर 32.5, मंडी 32.2, कांगड़ा-सुंदरनगर 31.8, चंबा 31.4, सोलन 30.8, धर्मशाला 28.6, नाहन 28.2, कल्पा 24.5, शिमला 23.4, केलांग 22.3 और डलहौजी में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, शुक्रवार रात को कसौली में 92, गोहर 90, नाहन 67.4, पांवटा साहिब 51.0, पालमपुर 30.2, कुफरी 7.5, बिलासपुर 4.0, ऊना 3.2, चंबा 3.0 और मंडी में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।