त्यौहार के बाद रेलवे ने दी यात्रियों को नई सौगात, 14 नवंबर को जयपुर से हैदराबाद के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

दीपावली और छठ त्यौहार समाप्त हो चुका हैं और अब सभी कामकाजी लोग अपने काम पर लौटेंगे जिसके छलकते बस और ट्रेन में भीड़ देखने को मिल रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सौगात देते हुए जयपुर से हैदराबाद के लिए 14 नवंबर को एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन जयपुर से चलेगी जो अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ होते हुए मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से होकर हैदराबाद जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 07116 जयपुर से 14 नवंबर को दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी, जो दो दिन बाद मंगलवार रात 1 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन राजस्थान में फुलेरा, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर रूकेगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, ईटारसी, खंडवा के अलावा महाराष्ट्र के नान्देड स्टेशन होते हुए हैदराबाद पहुंचेगी।

हैदराबाद से जयपुर के लिए ट्रेन 12 नवंबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से रात 8:20 बजे चलेगी, जो 14 नवंबर सुबह 5:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन पूरी तरह रिजर्व होगी और इसमें सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर कोच, चेयरकार कोच उपलब्ध होंगे।