1 मई से ट्रेन टिकट रिजर्वेशन से जुड़ा ये नियम बदल जाएगा, ऐसे उठाएं इसका फायदा

अपने यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे बड़े से बड़ा कदम उठाता रहता है। इसी कड़ी में रेलवे के एक और बड़ा कदम उठाया है जिसमे ट्रेन बुक कराते वक्त आपने बोर्डिंग स्टेशन को चुना है और बाद में उसकों बदलवाना चाहते है तो अब 1 मई से यह काम आसानी से हो जाएगा। लेकिन इसमें एक शर्त भी है। यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किया जाता है, तो टिकट कैंसिलेशन पर उसे पैसा रिफंड नहीं दिया जाएगा। रेलवे का कहना है कि ऐसा इसलिए क्योंकि आगामी 1 मई से रेलवे के टिकटिंग से जुड़े नियमों में कई बदलाव होने वाले हैं। 1 मई से ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे। अभी इसे सिर्फ 24 घंटे पहले तक ही बदला जा सकता है। इस संबंध में रेलवे विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव की अवधि को 24 घंटे से 4 घंटे किया है। 1 मई से ट्रेन चलने के 4 घंटे पहले तक बोर्डिंग में बदलाव कर सकेंगे।

ऐसे उठाएं नई सर्विस का फायदा-बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए यात्री को रिजर्वेशन काउंटर जाने की जरूरत नहीं होगी। रेलवे इंक्वायरी नंबर-139 पर कॉल और मैसेज तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी बोर्डिंग बदल सकते हैं।

यह है अभी के नियम

- टिकट बुक कराने वाले यात्री ट्रेन के प्रस्थान समय से 24 घंटे पहले तक ऑनलाइन बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं।

- अगर किसी यात्री ने एक बार बोर्डिंग में बदलाव किया है तो वह फिर पुराने बोर्डिंग प्वाइंट से ट्रेन नहीं पकड़ सकता।

- अगर यात्री बोर्डिंग प्वाइंट चेंज करने के बाद पुराने स्टेशन से ही यात्रा कर रहा है तो उसे दोनों स्टेशन के बीच का किराया चुकाना होगा।

- बोर्डिंग प्वाइंट में केवल एक ही बार बदलाव किया जा सकता है।

- बोर्डिंग स्टेशन को प्रस्थान समय से 24 घंटे पहले तक बदला जा सकता है।

- अगर टिकट सीज कर दिया गया है तो बोर्डिंग प्वाइंट चेंज करना मान्य नहीं है।

- विकल्प ऑप्शन लेने वाले पीएनआर नंबर पर बोर्डिंग प्वाइंट चेंज नहीं किया जा सकता।

- आई-टिकट पर ऑनलाइन बोर्डिंग प्वाइंट चेंज करने का विकल्प नहीं मिलता।

- तत्काल बुकिंग टिकट पर भी बोर्डिंग प्वाइंट चेंज करने का ऑप्शन नहीं होता।