RRB-NTPC रिजल्ट का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने की कार्रवाई, भोजपुर में 700 तो नवादा में 500 अज्ञात छात्रों पर FIR

बिहार में इस समय RRB-NTPC के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध देखने को मिल रहा हैं जहां इस विरोध ने उग्र रूप ले लिया था और कुछ आपराधिक तत्वों ने राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगा दी थी। इसके पहले भी कुछ बोगियों को आग के हवाले किया गया था। इसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे। इसमें अब पुलिस ने कारवाई करते हुए भोजपुर पुलिस ने अब 700 अज्ञात छात्रों पर FIR दर्ज की है। इसमें RPF थाने में 200 छात्रों पर और GRP थाने में 4 नामजद सहित 500 पर FIR दर्ज की गई है। चार नामजद में अरुण कुमार पंडित, विष्णु शंकर पंडित, वरुण पंडित और रवि शंकर कुमार पंडित शामिल हैं। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वहीं, नवादा के रेलवे प्लेटफॉर्म पर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने 500 अज्ञात पर FIR दर्ज की है। चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं, 28 लोगों को PR बांड भरा कर छोड़ दिया गया है। 32 लोगों को हंगामा करने के करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था। गया में ट्रेन की बागियों में आगजनी करने वालों की जांच में पुलिस जुट गई। वीडियो फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर उपद्रव करने वालों की तलाश की जांच की जा रही है।

रेल मंत्री ने की छात्रों से रेलवे संपत्ति की सुरक्षा की अपील

छात्रों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हमारे पास परीक्षा को लेकर कोई शिकायत नहीं आई। हमने जांच कमेटी बनाई है और वो इसकी जांच करेगी। कमेटी 4 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि रेलवे आपकी ही संपत्ति है और इसकी सुरक्षा करिए। रेल मंत्री ने कहा कि कुछ लोग छात्रों के प्रदर्शन का गलत फायदा उठा रहे हैं। छात्रों को भ्रमित न किया जाए, ये मामला देश का है। छात्रों से अपील है कि आप अपना विषय हमारे सामने रखिए और संवेदनशीलता के साथ इसे देखेंगे।