जयपुर : मास्क नहीं लगाने वालों पर पड़ी जुर्माने की मार, खुद रेलवे मजिस्ट्रेट ने काटे चालान

कोरोना के बढ़ते आंकड़े लोगों की लापरवाही और कोविड नियमों की पालना नहीं करना ही हैं। सरकार लगातार अपील कर रही हैं कि कोरोना नियमों का पालन करें ताकि कोरोना को हराया जा सकने, लेकिन लोग कोरोना नियमों की अवेहलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस पर प्रशासन सख्ती बढ़ा रहा हैं और लोगों के चालान काट उनसे जुर्माना वसूल रहा हैं। आज जयपुर रेलवे स्टेशन पर कोविड नियमों की पालना नहीं करने और मास्क नहीं लगाने वाले यात्रियों पर खुद रेलवे के मजिस्ट्रेट ने पहुंच चालान काटे। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ जांच अभियान चलाते हुए चालान काटने की कार्यवाही की गई।

प्लेटफार्म पर रेलवे मजिस्ट्रेट गोयल को घूमता देख एक बार तो स्टाफ में हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि वे कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर एक्शन ले रहे है। इस दौरान गोयल ने स्टेशन पर कोरोना से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जो भी यात्री बिना मास्क के दिखाा उसका चालान कटवाया। जानकारी के मुताबिक आज जयपुर जंक्शन पर करीब 55 यात्रियों का चालान काटा गया, जिनसे 7600 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए। इस दौरान सीटीआई अनवर हुसैन, वीपी गौड़, बीके जैन, आरके मीना, आरपीएफ एसआई नरेश मीना सहित अन्य रेलवे का स्टाफ भी मौजूद था।